बस्ती के कोतवाली थाना क्षेत्र के कंपनी बाग के समीप मंगलवार देर रात एक लकड़ी की दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। हालांकि शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। दुकान में फर्नीचर निर्माण का काम होता था। लकड़ी, गद्दी, स्पंज और अन्य ज्वलनशील सामग्री के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानीय लोगों के अनुसार रात करीब 11 बजे दुकान से धुआं निकलता देखा गया। आसपास के लोगों ने तत्काल दुकान स्वामी नेबुलाल को इसकी सूचना दी। साथ ही पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया। मदद पहुंचने से पहले ही आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया था। दुकान में रखे सामान जलकर राख हो गए। फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना के समय दुकान में कोई मौजूद नहीं था। इस वजह से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। दुकान स्वामी नेबुलाल के अनुसार काफी सामान और उपकरण जलकर खाक हो गए हैं।स्थानीय लोगों ने समय पर सूचना देकर बड़े हादसे को टाल दिया। अगर ऐसा न होता तो आग आसपास की अन्य दुकानों तक भी फैल सकती थी।