लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट से दो इंटरनेशनल फ्लाइट रोकी:यूएई-कतर एयरस्पेस बंद,मिडिल ईस्ट फ्लाइट रद्द

Jun 24, 2025 - 03:00
 0
लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट से दो इंटरनेशनल फ्लाइट रोकी:यूएई-कतर एयरस्पेस बंद,मिडिल ईस्ट फ्लाइट रद्द
मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव और सुरक्षा कारणों से एयरस्पेस (हवाई क्षेत्र) बंद किए जाने का असर अब भारत के एयरपोर्ट्स पर भी नजर आने लगा है। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (CCSIA) से खाड़ी देशों के लिए जाने वाली कुछ अहम उड़ानें सोमवार को अचानक रद्द कर दी गईं या होल्ड पर डाल दी गईं। एयरपोर्ट प्रशासन ने इसे सुरक्षा को देखते हुए लिया गया एहतियाती फैसला बताया है। दो फ्लाइटों की उड़ान पर तत्काल रोक अमौसी एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सोमवार को इंडिगो की दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई गई है। फ्लाइट संख्या 6E-1415, लखनऊ से अबूधाबी जाने वाली और फ्लाइट संख्या 6E-1423, लखनऊ से शारजाह जाने वाली दोनों ही उड़ानों को यूएई और कतर के एयरस्पेस बंद होने के कारण डिपार्चर से ठीक पहले रोका गया। ये निर्णय सुरक्षा एजेंसियों और एविएशन अथॉरिटीज के परामर्श के बाद लिया गया। आइए अब जानते हैं CCSIA प्रवक्ता ने क्या कहा.. चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि ,“यूएई और कतर के एयरस्पेस में पाबंदी के चलते दोनों उड़ानों को होल्ड पर रखा गया है। यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए लिया गया है।" उन्होंने आगे कहा कि अन्य मिडिल ईस्ट रूट्स की भी स्थिति लगातार मॉनिटर की जा रही है, और जरूरत पड़ने पर आगे और फ्लाइट्स भी प्रभावित हो सकती हैं। यात्रियों से क्या अपील की गई एयरपोर्ट प्रशासन और एयरलाइंस ने यात्रियों से अपील की है कि वे बिना पुष्टि के एयरपोर्ट न पहुंचे। यात्रियों से कहा गया है कि वे अपनी फ्लाइट की स्थिति के बारे में संबंधित एयरलाइन से फोन या वेबसाइट के माध्यम से जानकारी प्राप्त करें। कई यात्री ऐसे थे जो फ्लाइट रोकने की जानकारी मिलने से पहले ही एयरपोर्ट पहुंच चुके थे, जिससे असुविधा भी हुई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0