लखनऊ में इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानों में जारी अव्यवस्था रविवार को भी बनी रही। लगातार पांचवें दिन लखनऊ एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों के लिए आने-जाने वाली कुल 26 उड़ानें रद्द कर दी गईं। यह अव्यवस्था इंडिगो एयरलाइंस के पायलटों का ड्यूटी समय कम किए जाने के कारण उत्पन्न हुई है। पायलटों की अनुपलब्धता के चलते प्रतिदिन दर्जनों उड़ानें रद्द हो रही हैं, जिससे एयरलाइन के संचालन पर व्यापक असर पड़ा है। ज्यादा खर्च होने की शिकायत कर रहे यात्री इन रद्दीकरणों के कारण हजारों यात्री अपने गंतव्यों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। कई यात्रियों ने शिकायत की है कि ऑनलाइन सिस्टम पर उड़ानें सामान्य दिखाई जा रही थीं और बोर्डिंग पास भी डाउनलोड हो रहे थे, लेकिन एयरपोर्ट पहुंचने पर उन्हें रद्द होने की सूचना मिली। यात्रियों का आरोप है कि उन्हें न तो अग्रिम सूचना दी जा रही है और न ही टिकटों का रिफंड मिल रहा है। कई यात्री जो शादी, मीटिंग या अन्य आवश्यक कार्यों के लिए यात्रा कर रहे थे, वे लखनऊ में फंसे हुए हैं। इसके अतिरिक्त, विदेश से छुट्टी पर आए कई प्रवासी यात्री अपनी नौकरी पर वापस नहीं लौट पा रहे हैं। उन्हें होटल, टैक्सी और अन्य खर्चों के कारण अतिरिक्त आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा है। आज एयरपोर्ट कम पहुंचे यात्री पिछले चार दिनों से इंडिगो काउंटर पर यात्रियों और कर्मचारियों के बीच कई बार बहस और नोकझोंक देखी गई थी। हालांकि, रविवार को एयरपोर्ट पर स्थिति पहले की तुलना में शांत रही। इंडिगो एयरलाइंस के काउंटर पर आमतौर पर लंबी कतारें और भीड़ रहती थी, लेकिन रविवार को इक्का-दुक्का यात्री ही दिखाई दिए। रविवार को लखनऊ से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, गुवाहाटी और चंडीगढ़ सहित कई प्रमुख मार्गों की उड़ानें रद्द रहीं। एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। यात्री उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही उड़ान सेवाएं सामान्य हो जाएंगी। डिस्प्ले बोर्ड की 2 तस्वीरें...
----------------------- ये खबर भी पढ़िए... 'लखनऊ एयरपोर्ट पर लॉकडाउन जैसे हालात':पैसेंजर्स बोले- होटलों ने चार्ज बढ़ा दिया है; फ्लाइट मिली नहीं, नौकरी भी छूट गई 'लखनऊ एयरपोर्ट पर हालात लॉकडाउन जैसे हो गए हैं। यहां कोई जिम्मेदार भी कुछ सुनने को तैयार नहीं है।' 'फायदा देखते हुए होटलों ने स्टे का चार्ज बढ़ा दिया है।' 'मेरी तो फ्लाइट के साथ नौकरी भी छूट गई है। मन करता है इनका काउंटर तोड़ दूं।' 'लाखों का नुकसान कराकर इंडिगो का स्टाफ बदतमीजी कर रहा है।' (पूरी खबर पढ़िए)