लखनऊ का भ्रमण कर रहे भगवान जगन्नाथ:बड़े भाई बलराम और बहन शुभद्रा भी रथ में सवार,221 भोग चढ़ाया गया

Jun 27, 2025 - 15:00
 0
लखनऊ का भ्रमण कर रहे भगवान जगन्नाथ:बड़े भाई बलराम और बहन शुभद्रा भी रथ में सवार,221 भोग चढ़ाया गया
लखनऊ में आज भगवान जगन्नाथ शहर का भ्रमण कर रहे। बड़े भाई बलराम और बहन शुभद्रा भी रथ में विराजमान हैं। शहर में 15 से अधिक जगह पर रथ यात्रा निकाली जा रही। मौके पर भक्त भक्ति में डूबे हुए हैं। कपूरथला स्थित जगन्नाथ पुरी मंदिर से शुरू होकर नावेल्टी सिनेमा, नगर निगम कार्यालय, चंद्रलोक, हाइडिल कॉलोनी, मीरा क्रॉसिंग होते हुए अलीगंज हनुमान मंदिर जा रही है। मौके पर 221 भोग और 4 किलोमीटर लंबी यात्रा में भक्तों ने रथ को सजाया हुआ है। भगवान को 221 भोग चढ़ाए गए भक्तगण अपने हाथों से रस्सी पकड़कर प्रभु श्री जगन्नाथ, देवी सुभद्रा व भगवान बलदेव का रथ खींच रहे। यात्रा में ब्रास बैंड, ढोलक-मृदंग- मंजीरा के साथ मधुर भजन-गीत गा रहे। रथयात्रा में कुल 221 भोग चढ़ाए गए। 108 व्यंजन, 56 मिठाइयां और 56 नमकीन भगवान को अर्पित किए गए हैं। 56 प्रकार का प्रसाद भक्तों में वितरित किया जाएगा। वहीं, मौके पर नगर निगम सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कर रहा है। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन ने ड्रोन निगरानी, सीसीटीवी व्यवस्था और बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0