लखनऊ और कानपुर के बीच यात्रा करने वालों के लिए जल्द ही राहत भरी खबर आ सकती है। रेलवे इस रूट पर मेट्रो जैसी अत्याधुनिक ‘नमो भारत’ ट्रेन शुरू करने की योजना पर काम कर रहा है। यह ट्रेन वंदे भारत की तरह पूरी तरह वातानुकूलित होगी और मेट्रो की तर्ज पर आमने-सामने बैठने की सुविधा भी देगी। रेल मंत्रालय के अनुसार, लखनऊ-कानपुर के अलावा मेरठ-सहारनपुर रूट को भी नमो भारत के लिए उपयुक्त माना गया है। इन दोनों रूटों को सेमी-हाईस्पीड नेटवर्क में जोड़ने की तैयारी अंतिम चरण में है। 50 नमो भारत और 100 मेमू ट्रेनों की तैयारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा की कि रेलवे 50 नमो भारत, 100 नई मेमू और 50 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को तैयार कर चुका है। इन ट्रेनों को जल्द ही देश के अलग-अलग हिस्सों में उतारा जाएगा। यह ट्रेनें विशेष रूप से शॉर्ट डिस्टेंस यानी कम दूरी के यात्री रूट्स पर चलाई जाएंगी ताकि यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक सेवा मिल सके। लखनऊ-कानपुर रूट पर सबसे ज्यादा संभावना रेलवे से जुड़े सूत्रों की माने तो लखनऊ-कानपुर और मेरठ-सहारनपुर रूट सबसे पहले नमो भारत ट्रेनों के लिए चुने जा सकते हैं। इन मार्गों पर यात्रियों की भारी भीड़ रहती है और दूरी भी कम है, जो इन आधुनिक ट्रेनों के लिए उपयुक्त मानी जा रही है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि नमो भारत जैसी ट्रेनें मेनलाइन ईएमयू (MEMU) ट्रेनों की जगह ले सकती हैं। ये ट्रेनें मेट्रो जैसी होंगी और इनमें बैठने के साथ-साथ खड़े होकर यात्रा करने की भी पर्याप्त जगह होगी। आइए अब जानते हैं नमो 'भारत' की खासियतें... •12 कोच की ट्रेन, पूरी तरह वातानुकूलित •एक ट्रेन में कुल 3,200 यात्री यात्रा कर सकते हैं – 1,150 बैठने की क्षमता और 2,050 यात्री खड़े होकर •ट्रेन की रफ्तार 160 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है •मेट्रो की तर्ज पर आमने-सामने बैठने की व्यवस्था •अत्याधुनिक ऑटोमैटिक दरवाजे और इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले सिस्टम •ट्रैक पर कवच तकनीक से लैस कर सुरक्षा को मिलेगा नया आयाम रेलवे की तैयारियों को देखकर यह तय माना जा रहा है कि नमो भारत का पहला सेट लखनऊ-कानपुर रूट पर ही उतारा जा सकता है। फिलहाल रेलवे ने इस पर कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की है, लेकिन अंदरखाने तैयारी पूरी हो चुकी है।