लखनऊ की सड़कों पर 6 दिन बदला रहेगा ट्रैफिक:18 से 23 अक्तूबर तक ट्रैफिक रूट बदले, ये है डायवर्जन प्लान

Oct 18, 2025 - 00:00
 0
लखनऊ की सड़कों पर 6 दिन बदला रहेगा ट्रैफिक:18 से 23 अक्तूबर तक ट्रैफिक रूट बदले, ये है डायवर्जन प्लान
लखनऊ में त्योहारों को देखते हुए सड़कों पर अगले छह दिन यानी 18 से 23 अक्तूबर तक ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह बदली रहेगी। लखनऊ पुलिस ने शुक्रवार को विस्तृत ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। जिन इलाकों में भीड़भाड़ और जाम की आशंका है, वहां खासतौर पर बदलाव किए गए हैं। पढ़िए, किस रास्ते पर नहीं जा पाएंगे आप, कहां से मिलेगा रास्ता... नक्खास-रकाबगंज-अमीनाबाद की ओर जाने वाले थ्री व्हीलर और टैम्पो अलर्ट! हैदरगंज और सआदतगंज की ओर से आने वाले ऑटो अब नक्खास तिराहा से होकर अमीनाबाद नहीं जा सकेंगे। इन्हें मेडिकल क्रॉस, फिर मेडिकल कॉलेज चौराहा, शाहमीना तिराहा होते हुए जाना होगा। इंदिरा नगर और फैजाबाद रोड की तरफ डायवर्जन ऐसे समझें: पॉलिटेक्निक से भूतनाथ की ओर जाने वाले वाहन भूतनाथ तिराहे से दाहिने नहीं मुड़ पाएंगे। इन्हें सीधे लेखराज चौराहा, फिर नीलगिरी चौराहा होकर जाना होगा। कलेवा चौराहा से गार्डेन बेकरी होकर भूतनाथ मार्केट नहीं जा सकेंगे। इन वाहनों को नीलगिरी चौराहा, फिर लेखराज मार्केट होकर रूट बदलना होगा। मनोज पांडेय चौराहा से पत्रकारपुरम की ओर वाहन नहीं जाएंगे। इन्हें दयाल पैराडाइज से हुसड़िया चौराहा होकर भेजा जाएगा। हुसड़िया से पत्रकारपुरम की तरफ भी डायवर्जन लागू रहेगा। वाहन दयाल पैराडाइज होकर ही जा सकेंगे। गोमती नगर और नीलकंठ मोड़ पर सख्ती: नीलकंठ मोड़ से आर्यन रेस्टोरेंट तक कोई वाहन बाजार में प्रवेश नहीं करेगा। आर्यन रेस्टोरेंट से नीलकंठ की तरफ भी वाहन नहीं जा पाएंगे। चारबाग-हजरतगंज रूट: नो-स्टॉप जोन और डायवर्जन लागू चारबाग से अटल चौक की ओर जाने वाले वाहन अटल चौक से डीएम आवास के बीच नहीं रुकेंगे। यह पूरा इलाका नो-स्टॉप जोन रहेगा। लीला सिनेमा रोड से बैंक ऑफ इंडिया तिराहे होकर हजरतगंज नहीं जा पाएंगे। इन्हें डनलप तिराहा और सहारा मॉल की ओर मोड़ा जाएगा। सप्रू मार्ग से डनलप तिराहा होकर अल्का तिराहा नहीं जा सकेंगे। इन्हें बैंक ऑफ इंडिया होते हुए हजरतगंज या सहारा मॉल से शाहजनफ रोड भेजा जाएगा। परिवर्तन चौक से हजरतगंज तक का रास्ता बंद वाहन अब परिवर्तन चौक से सीधे हजरतगंज नहीं जा सकेंगे। इन्हें केडी सिंह बाबू स्टेडियम, चिरैयाझील, सिकंदरबाग होकर रूट बदलना होगा। हजरतगंज बाजार आने वाले वाहन हिंदी संस्थान से होकर सरोजिनी नायडू पार्क की भूमिगत पार्किंग में पार्क किए जाएंगे। लालबाग से मेफेयर तिराहा की ओर आने वाले वाहन बाल्मीकि तिराहा , केडी सिंह स्टेडियम होते हुए निकाले जाएंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0