लखनऊ के ITI अलीगंज में जॉब फेयर:8 कंपनी कर रही हायरिंग, नौकरी के लिए 200 से ज्यादा अभ्यर्थी पहुंचे

Jun 5, 2025 - 15:00
 0
लखनऊ के ITI अलीगंज में जॉब फेयर:8 कंपनी कर रही हायरिंग, नौकरी के लिए 200 से ज्यादा अभ्यर्थी पहुंचे
लखनऊ के ITI अलीगंज में गुरुवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में हीरो मोटोकॉर्प और मारुति सहित कुल आठ कंपनियां हायरिंग के लिए पहुंची सुबह से ही अभ्यर्थियों की भीड़ भी दोपहर में शामिल होने के लिए कैंपस पहुंच गई थी। इन कंपनियों ने की हायरिंग दोपहर तक 200 से ज्यादा का हुआ इंटरव्यू ITI अलीगंज के प्लेसमेंट ऑफिसर एमए खान ने बताया कि आठ कंपनियां गुरुवार को रोजगार मेले में हायरिंग कर रही है। इनमें हीरो मोटोकॉर्प हरिद्वार प्लांट के लिए और मारुति गुड़गांव प्लांट के लिए भर्ती कर रही। इसके अलावा पेटीएम सहित कई अन्य कंपनियां भी हैं जो लखनऊ सहित कुछ अन्य लोकेशन के लिए हायरिंग कर रही। रोजगार मेले में सेवायोजन कार्यालय द्वारा भी सहयोग किया गया है। दोपहर करीब 2 बजे तक 220 से ज्यादा अभ्यर्थियों का इंटरव्यू हो चुका है जबकि इनमें से 100 से ज्यादा को सेलेक्ट किया जा चुका है। फाइनल सेलेक्शन लिस्ट इंटरव्यू खत्म होने के बाद जारी होगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0