लखनऊ के इन इलाकों में कई घंटे नहीं आएगी बिजली:जानिए आपका एरिया तो नहीं है शामिल

May 14, 2025 - 08:00
 0
लखनऊ के इन इलाकों में कई घंटे नहीं आएगी बिजली:जानिए आपका एरिया तो नहीं है शामिल
लखनऊ के इलाकों में आज जरूरी मरम्मत कार्य और लाइन मेंटेनेंस के चलते बिजली सप्लाई बंद रहेगी। यह कटौती अलग-अलग उपकेंद्रों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में तय समय के अनुसार होगी। बिजली विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे कटौती के दौरान वैकल्पिक प्रबंध रखें और किसी भी समस्या के लिए हेल्पलाइन पर संपर्क करें। बालाघाट उपकेंद्र: यहां सुबह 10:30 बजे से 11:30 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। इससे कैटल कॉलोनी, रस्तोगी नगर, इंडियन एकेडमी, गौशाला, सरफराजगंज, अलमास सिटी, राम नगर, रेलवे कॉलोनी, ओल्ड बालागंज और बंसीलाल जैसे इलाके प्रभावित होंगे। यूपीआईएल और जीटीआई उपकेंद्र: यहां सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली कटौती रहेगी। ग्रेन मार्केट, रानीगंज, बिरहाना और एपी सेन रोड इस कटौती से प्रभावित होंगे। राधाग्राम उपकेंद्र: इस उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले निवाजगंज, गढ़ी पीर खां, नगरिया, मछली फाटक, अली कॉलोनी और हरदोई रोड क्षेत्रों में सुबह 10:30 बजे से शाम 3:30 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। निराला नगर उपकेंद्र: विवेकानंदपुरी क्षेत्र में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। पुरनिया उपकेंद्र: यहां भी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। गोमतीनगर विस्तार सेक्टर-5 उपकेंद्र: यहां आंशिक रूप से बिजली आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्रभावित रहेगी। हनुमान सेतु उपकेंद्र: सलेमपुर हाउस, अवध वाटिका और कैसरबाग में भी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0