लखनऊ के उनरापुर में दिखा विशालकाय अजगर:ग्रामीणों में दहशत, पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर

Dec 28, 2025 - 13:00
 0
लखनऊ के उनरापुर में दिखा विशालकाय अजगर:ग्रामीणों में दहशत, पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर
लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र स्थित उनरापुर गांव में एक विशालकाय अजगर देखा गया है। स्कॉर्पियो क्लब के पास हुई इस घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल है। यह अजगर दो दिन पहले भी इसी इलाके में देखा गया था, जिसकी सूचना 112 पुलिस को दी गई थी। आज इसे फिर से देखे जाने के बाद ग्रामीणों ने तुरंत अधिकारियों को सूचित किया। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। टीम अजगर को सुरक्षित पकड़ने का प्रयास कर रही है। गढ़ी चौकी प्रभारी ने बताया कि अजगर दिखने की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची थी। उन्होंने आश्वासन दिया कि रेस्क्यू टीम की मदद से अजगर को जल्द ही सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0