लखनऊ के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित:मरम्मत का होगा काम; 6 घंटे बंद रहेगी सप्लाई

Jul 4, 2025 - 03:00
 0
लखनऊ के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित:मरम्मत का होगा काम; 6 घंटे बंद रहेगी सप्लाई
लखनऊ के दाउद नगर, जानकीपुरम, गोमतीनगर, अलीगंज और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। लेसा (LESA) आरडीएसएस योजना के तहत ट्रांसफार्मर और फीडर की मरम्मत के लिए यह कटौती करेगा। इस दौरान लगभग डेढ़ लाख लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। अधिकारियों ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे आवश्यक तैयारियां पहले से कर लें और मरम्मत कार्य में सहयोग करें। दाउद नगर उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्रों में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। वहीं आईटीआई उपकेंद्र क्षेत्र में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली नहीं रहेगी, जिससे कुर्सी रोड और पांडेय टोला समेत कई मोहल्ले प्रभावित होंगे। जानकीपुरम गार्डेन, सेक्टर-जे और आदिल नगर जैसे क्षेत्रों को जीपीआरए उपकेंद्र से आपूर्ति मिलती है, जहां सुबह 10 बजे से 10:30 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। इसके अलावा, गोयल चौराहा उपकेंद्र के सेक्टर-जे और सेक्टर-आई में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0