लखनऊ के चौक, गोमतीनगर, उतरेठिया, रहीमाबाद, निगोहां और मोहनलालगंज समेत कई इलाकों में रविवार को बिजली आपूर्ति ठप रही। अंडरग्राउंड केबल फॉल्ट, मरम्मत कार्य और तकनीकी गड़बड़ियों के चलते हजारों लोगों को उमस भरी गर्मी में बिना बिजली के घंटों गुजारना पड़ा। मंसूरनगर में 10 घंटे बिजली गुल चौक डिवीजन के विक्टोरिया उपकेंद्र के अंतर्गत मंसूरनगर में रविवार सुबह 10 बजे अंडरग्राउंड केबल में फॉल्ट आ गया, जिससे कश्मीरी मोहल्ला, कटरा बेग, गुलाम हुसैन, मंसूर नगर सहित आसपास की करीब 7,000 आबादी की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। नक्खास क्षेत्र में साप्ताहिक बाजार के चलते भीड़भाड़ अधिक थी, जिससे फॉल्ट की लोकेशन जल्दी नहीं मिल सकी। स्थानीय निवासी अब्बास रिजवी और अशफाक खान ने शिकायत की कि न तो उपकेंद्र का फोन उठता है और न ही जूनियर इंजीनियर कॉल रिसीव करते हैं, जिससे उपभोक्ताओं में असमंजस की स्थिति बनी रही। अंततः वैकल्पिक स्रोत से रात 8:30 बजे तक सभी आठ ट्रांसफार्मरों की आपूर्ति बहाल की जा सकी। गोमतीनगर और उतरेठिया में भी बिजली संकट गोमतीनगर के मंत्री आवास उपकेंद्र में मरम्मत कार्य के कारण बिजली आपूर्ति बंद रही। वहीं न्यू उतरेठिया उपकेंद्र के मलाक रोड फाटक पर 250 केवीए ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से एबीसी केबल चिपक गई, जिससे तीन घंटे बिजली ठप रही। बालाघाट से लेकर पुराना सरफराजगंज, रस्तोगीनगर, मालापुरम और हरीनगर की बिजली भी सुबह साढ़े दस बजे चली गई, जिससे लोग गर्मी में बेहाल रहे। रहीमाबाद: हाईटेंशन लाइन में लगी आग रविवार सुबह करीब छह बजे रहीमाबाद के कुंवर आसिफ अली इंटर कॉलेज के पास हाईटेंशन लाइन में आग लग गई। इससे चांदपुर, भीमाखेड़ा और सलामत खेड़ा समेत दो दर्जन गांवों की बिजली चार घंटे तक बंद रही। जूनियर इंजीनियर त्रिभुवन सिंह के अनुसार सुबह 10 बजे सप्लाई बहाल की जा सकी। निगोहां और मोहनलालगंज में भी बिजली गुल निगोहां में शनिवार रात 11:23 बजे 33 केवी बछरांवा लाइन में ब्रेकडाउन हुआ, जिसे सुबह 4:19 बजे ठीक किया गया। समेसी उपकेंद्र से अस्थायी रूप से सप्लाई शुरू की गई, लेकिन वहां तकनीकी खराबी के कारण फिर बिजली बंद हो गई। आखिरकार सुबह 2:30 बजे आपूर्ति आंशिक रूप से बहाल हुई और पूरी तरह सप्लाई सुबह 4 बजे शुरू हो सकी। मोहनलालगंज के कनकहा क्षेत्र में रविवार सुबह 10 बजे से शाम तक बिजली आपूर्ति ठप रही। वहीं, फत्तेखेड़ा और औद्योगिक फीडर की बिजली रात 12 बजे से 2 बजे तक गुल रही। मऊ कस्बे में ट्रांसफार्मर जलने से आधा मोहल्ला अंधेरे में मऊ कस्बे में रविवार को ट्रांसफार्मर जलने की घटना सामने आई, जिससे आधे मोहल्ले की बिजली दोपहर तक ठप रही। मरम्मत के बाद आपूर्ति बहाल की जा सकी। लेसा अधिकारियों से लोगों की शिकायत कई इलाकों में उपभोक्ताओं ने यह आरोप भी लगाए कि बिजली कटौती के दौरान उपकेंद्रों और इंजीनियरों से संपर्क करना मुश्किल होता है। कई बार फोन व्यस्त रहता है या रिसीव नहीं किया जाता, जिससे जानकारी नहीं मिल पाती कि बिजली कब तक आएगी।