लखनऊ के बंथरा क्षेत्र में स्थित खुर्रमपुर गांव से एक 21 वर्षीय युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। युवती की पहचान सोनी रावत के रूप में हुई है। वह रविवार सुबह 11 बजे नगवा नाला पारकर अपने बड़े भाई के पुराने घर खाना बनाने गई थी। दोपहर करीब 1 बजे लौटते समय सोनी अपना दुपट्टा घर पर भूल गई। दुपट्टा लेने वह दोबारा गई। इसके बाद से वह लापता है। शाम तक जब वह घर नहीं पहुंची, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। एसडीआरएफ की टीम तलाश कर रही तलाश के दौरान नगवा नाले के पास जीएसआरएम स्कूल के नजदीक सोनी की चप्पल मिली। परिजनों को आशंका है कि नाला पार करते समय उसका पैर फिसल गया होगा। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। रात करीब 9:30 बजे घटना की सूचना पुलिस और फायर विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीमों ने नाले में रेस्क्यू अभियान शुरू किया। देर रात तक युवती का कोई पता नहीं चल सका। एसडीआरएफ की टीम तलाश अभियान चला रही है।