लखनऊ में रविवार देर रात राजा बाजार क्षेत्र में अंडरग्राउंड केबल फॉल्ट होने से करीब 12 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। इससे पाटा नाला, सोबतिया बाग, गाजी मंडी और बजाजा सहित कई इलाकों के लगभग 10 हजार लोग अंधेरे में रहे। गर्मी और पानी की किल्लत से लोग परेशान हो गए। बिजली गुल होने के कारण बच्चों और बुजुर्गों को नींद नहीं आई। लोग रातभर घरों से बाहर घूमते नजर आए। सुबह पानी की सप्लाई भी ठप रही, जिससे नौकरीपेशा लोगों और स्कूली बच्चों को भारी परेशानी हुई। नाराज लोगों ने हंगामा किया, जिसे एक्सईएन रमन वासुमित्रा ने मौके पर पहुंचकर शांत कराया। फॉल्ट ठीक कर बिजली सप्लाई सोमवार सुबह करीब 11 बजे बहाल की गई। कुर्सी रोड और जानकीपुरम में भी बिजली आपूर्ति प्रभावित
कुर्सी रोड स्थित सृष्टि उपकेंद्र में केबल में स्पार्क होने और जानकीपुरम विस्तार की 33 केवी लाइन में ब्रेकडाउन के कारण इन इलाकों में भी सप्लाई बाधित रही। खुर्रमनगर ट्रांसमिशन से जीएसआई उपकेंद्र की 132 केवी लाइन की सप्लाई भी फेल हो गई। तार बंधी पतंग से नगराम के 50 गांवों की बिजली ठप
सोमवार को नगराम क्षेत्र के समेसी उपकेंद्र के बहरौली फीडर की हाईटेंशन लाइन पर तार बंधी पतंग फंसने से करीब 50 गांवों की बिजली ढाई घंटे के लिए गुल हो गई। जूनियर इंजीनियर आशीष कुमार ने बताया कि लाइन की पेट्रोलिंग में पतंग फंसी पाई गई, जिसे हटाकर सप्लाई बहाल की गई।