लखनऊ के डॉ.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के 26 विभागों में 166 नए डॉक्टरों की तैनाती हुई है। नए अपॉइंटेड फैकल्टी सदस्यों में प्रोफेसर के 6, एसोसिएट प्रोफेसर के 31 और असिस्टेंट 129 विशेषज्ञ डॉक्टर है। इन विभागों में हुई तैनाती एनेस्थीसिया, एनाटॉमी, बायोकैमिस्ट्री, कार्डियोवैस्कुलर एंड थोरासिक सर्जरी (CVTS), कार्डियोलॉजी, क्लिनिकल हीमैटोलॉजी, कम्युनिटी मेडिसिन, डेंटिस्ट्री, डर्मेटोलॉजी, इमरजेंसी मेडिसिन, एंडोक्राइन सर्जरी, एंडोक्रिनोलॉजी, फॉरेंसिक मेडिसिन, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, गैस्ट्रोसर्जरी, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, न्यूक्लियर मेडिसिन, प्रसूति एवं स्त्री रोग और नेत्र रोग विभाग।