लखनऊ पुलिस के ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ के तहत एक ऐतिहासिक मिसाल दर्ज हुई है। चिनहट थाना क्षेत्र में 5 वर्षीय बालक के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने वाले आरोपी अमरजीत निषाद उर्फ भज्जू को अदालत ने महज 1 साल 7 माह 25 दिन में आजीवन कारावास और ₹85,000 अर्थदंड की सजा सुनाई। पुलिस और अभियोजन पक्ष की प्रभावी पैरवी से यह फैसला लखनऊ पुलिस के अभियान की बड़ी सफलता माना जा रहा है। रिकॉर्ड समय में न्याय, 1 साल 7 माह 25 दिन में सजा चिनहट क्षेत्र के देवरिया खुर्द लौलाई निवासी एक व्यक्ति ने 13 मार्च 2024 को अपने 5 वर्षीय पुत्र के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी अमरजीत निषाद उर्फ भज्जू ने बच्चे को बहला-फुसलाकर नदी किनारे ले जाकर अप्राकृतिक यौन संबंध बनाया और विरोध करने पर उसकी हत्या कर शव नदी में फेंक दिया। पुलिस ने तत्काल केस दर्ज कर 47 दिन के भीतर विवेचना पूरी करते हुए चार्जशीट दाखिल कर दी। चिनहट इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा की टीम और अभियोजन की प्रभावी पैरवी के चलते 7 नवंबर को अदालत ने आरोपी को दोषी ठहराया और उसे आजीवन कारावास के साथ ₹85,000 के अर्थदंड से दंडित किया।