लखनऊ डीएम आवास के पास कार में मारी गोली:होंडा कार लॉक कर युवक ने सुसाइड किया; आवाज सुनकर पहुंचे लोग

Oct 26, 2025 - 03:00
 0
लखनऊ डीएम आवास के पास कार में मारी गोली:होंडा कार लॉक कर युवक ने सुसाइड किया; आवाज सुनकर पहुंचे लोग
लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में शनिवार रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई। डीएम आवास के पास खड़ी होंडा कार में एक युवक ने खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने कार का शीशा तोड़कर युवक को बाहर निकाला और ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गाड़ी लॉक कर अंदर से खुद को मारी गोली प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक ने पहले अपनी होंडा कार को अंदर से लॉक किया और फिर तमंचे से खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर डीएम आवास के बाहर तैनात सुरक्षा कर्मी और स्थानीय लोग वहां पहुंचे, लेकिन तब तक युवक खून से लथपथ हो चुका था। मौके पर तोड़े गए शीशे, पुलिस ने शुरू की जांच घटना की सूचना मिलते ही हजरतगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गाड़ी का शीशा तोड़कर युवक को बाहर निकाला और तत्काल ट्रॉमा सेंटर भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल से तमंचा बरामद कर लिया है और आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है। मृतक की पहचान में जुटी पुलिस, जांच में आत्महत्या की आशंका फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उसके परिजनों का पता लगाने में जुटी है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस का कहना है कि हर पहलू की गहराई से जांच की जाएगी। वीआईपी इलाके में घटना से बढ़ी सुरक्षा सतर्कता डीएम आवास जैसे संवेदनशील और हाई-सिक्योरिटी जोन में इस घटना के बाद पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। मौके पर फॉरेंसिक टीम और वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं। पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर ली है और आसपास पूछताछ जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0