लखनऊ-नई दिल्ली शताब्दी को मिला नया स्टॉपेज:20 जुलाई से उन्नाव में भी रुकेगी ट्रेन

Jul 18, 2025 - 03:00
 0
लखनऊ-नई दिल्ली शताब्दी को मिला नया स्टॉपेज:20 जुलाई से उन्नाव में भी रुकेगी ट्रेन
लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली उत्तर रेलवे की प्रीमियम वीआईपी ट्रेन स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस अब उन्नाव स्टेशन पर भी रुकेगी। यह नया ठहराव 20 जुलाई से प्रभावी होगा। रेलवे की इस पहल से उन्नाव और आसपास के यात्रियों को राजधानी लखनऊ तक जाने के लिए वैकल्पिक और तेज़ सेवा उपलब्ध हो जाएगी। रोज शाम 4:30 बजे पहुंचेगी उन्नाव, दो मिनट का स्टॉपेज रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन संख्या 12003 स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस, जो लखनऊ जंक्शन से दोपहर 3:30 बजे रवाना होती है और रात 10:25 बजे नई दिल्ली पहुंचती है, वह अब शाम 4:30 बजे के करीब उन्नाव स्टेशन पर पहुंचेगी। वहां 02 मिनट का ठहराव होगा और फिर ट्रेन अपने अगले पड़ाव की ओर रवाना हो जाएगी। पहले से इन स्टेशनों पर रुकती है ट्रेन वर्तमान में यह शताब्दी एक्सप्रेस लखनऊ से चलकर कानपुर, फफूंद, इटावा, टूंडला, अलीगढ़, गाजियाबाद होते हुए नई दिल्ली पहुंचती है। 20 जुलाई से उन्नाव इसका नया स्टॉपेज बन जाएगा, जिससे कुल आठ स्टेशन इसके नियमित ठहराव में शामिल हो जाएंगे। जल्द होगी टाइमटेबल और बुकिंग अपडेट रेलवे ने जानकारी दी है कि ट्रेन की संशोधित समय सारणी जल्द ही जारी कर दी जाएगी। साथ ही, आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर नया स्टॉपेज फीड किया जा रहा है, ताकि यात्री एडवांस टिकट बुकिंग में इसे देख सकें। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह निर्णय स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग और यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लिया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0