लखनऊ नगर निगम ने शहर को अतिक्रमण मुक्त और यातायात को व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से बुधवार को एक सघन अभियान चलाया। महापौर सुषमा खर्कवाल के मार्गदर्शन और नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई एक साथ शहर के कई जोनों में की गई। इस अभियान का उद्देश्य मुख्य सड़कों, सार्वजनिक स्थलों और फुटपाथों को अतिक्रमण से मुक्त करना है ताकि आम लोगों को सुगम, सुरक्षित और बिना रुकावट के आवागमन मिल सके। जोन 3 के जोनल अधिकारी अमरजीत यादव ने बताया कि डालीगंज क्रॉसिंग से पक्का पुल तक बायीं पटरी पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। इसमें कुल 10 फल के ठेले, 4 सब्जी की दुकानें, 10 पान मसाला गुमटी, 10 मुर्गा दुकानें और एक जनरल स्टोर की टीनशेड को हटाया गया। इसके अतिरिक्त 1 लोहे की गुमटी, 2 काउंटर, 1 जाली और एक पानी की टंकी को जब्त किया गया। जोन 5 के जोनल अधिकारी नंदकिशोर ने बताया कि एयरपोर्ट नादरगंज चौराहा से दरोगा खेड़ा तक एवं चित्रगुप्त नगर स्थित गलियों में अवैध ठेले, गुमटी, काउंटर को हटाने का अभियान चलाया गया। इसमें 8 लोहे की गुमटी, 8 काउंटर, 6 ठेले हटाए गए । 1 लकड़ी का तख्ता और 1 ठेला जब्त किया गया। जोन 6 जोनल अधिकारी मनोज यादव ने बताया कि 25 ठेले, 4 गुमटी, 20 अस्थायी दुकानें हटाई गईं। 2 लोहे की बेंच, 3 प्लास्टिक स्टूल, 4 कैरेट और 6 टायर जब्त किए गए।