लखनऊ पर स्लोओवर रेट के लिए तीसरी बार फाइन:कप्तान पंत पर 30 लाख का जुर्माना, बेंगलुरु ने लखनऊ को हराया

May 28, 2025 - 13:00
 0
लखनऊ पर स्लोओवर रेट के लिए तीसरी बार फाइन:कप्तान पंत पर 30 लाख का जुर्माना, बेंगलुरु ने लखनऊ को हराया
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना लगाया गया है। LSG का इस सीजन का ऐसा तीसरा अपराध था, इसलिए पंत पर 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। खेलने वाले बाकी 11 खिलाड़ियों में से प्रत्येक पर 12 लाख रुपए या उनके मैच शुल्क का 50% (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया गया। हालांकि, यह पंत का ऐसा तीसरा अपराध था, फिर भी उन्हें बैन नहीं किया गया, जैसा कि IPL 2024 तक होता था। यह नियम IPL 2025 से पहले बदल दिया गया था। वहीं, मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पंड्या पिछले सीजन के बैन के कारण इस सीजन का पहला मैच नहीं खेल सके थे। LSG 7वें नंबर पर रही LSG ने इस सीजन में 14 मैचों में 6 जीत और 12 अंकों के साथ दस टीमों की पॉइंट्स टेबल में सातवां स्थान प्राप्त किया। वहीं RCB ने लीग स्टेज में 19 पॉइंट्स के साथ क्वालिफायर-1 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। बेंगलुरु ने लखनऊ को हराया इकाना क्रिकेट स्टेडियम में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। लखनऊ ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 227 रन बनाए। कप्तान ऋषभ पंत ने 61 बॉल पर नाबाद 118 रन की पारी खेली। उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के लगाए। मिचेल मार्श (67 रन) ने भी अर्धशतक लगाया। बेंगलुरु ने 228 रन का टारगेट 18.4 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया। टीम ने IPL में अपना सबसे बड़ा टारगेट चेज किया है। बेंगलुरु के कप्तान जितेश शर्मा ने 33 बॉल पर नाबाद 85 रन बनाए। जबकि मयंक अग्रवाल ने 23 बॉल पर नाबाद 41 रन की पारी खेली। दोनों ने 107 रन की साझेदारी की। विराट कोहली ने 54 रन बनाए। कोहली ने मौजूदा सीजन में 8वां और ओवरऑल 63वां IPL अर्धशतक लगाया है। उन्होंने IPL में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने के मामले में डेविड वॉर्नर (62 फिफ्टी) का रिकॉर्ड तोड़ा है। -------------------------- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... IPL प्लेऑफ टीमों में कौन सबसे मजबूत:गुजरात का टॉप ऑर्डर सबसे दमदार IPL 2025 के लीग मैच समाप्त हो चुके हैं। 29 मई से प्लेऑफ मैच होने वाले हैं। पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मोहाली के मुल्लांपुर में क्वालिफायर-1 खेला जाएगा। इसे जीतने वाली टीम फाइनल में जगह पक्की कर लेगी। हारने वाली टीम क्वालिफायर-2 में एलिमिनेटर की विजेता का सामना करेगी। एलिमिनेटर 30 मई को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। पढ़ें पूरी खबर...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0