लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में मोबाइल लूट की घटना सामने आई है। बलदेव विहार तेलीबाग निवासी अनुज कुमार ई-रिक्शा चालक हैं। वह शनि मंदिर से सेक्टर 12 की तरफ सवारी लेकर जा रहे थे। सेक्टर 9 स्थित एन.के.एम. स्कूल के पास उन्हें फोन आया। अनुज ने ई-रिक्शा रोककर फोन देखना चाहा। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवकों में से एक ने, जो हरी टी-शर्ट पहने था, उनके हाथ से मोबाइल छीन लिया। पीड़ित ने बाइक का नंबर देखा, जिसमें UP32 लिखा था और बाकी हिस्से पर पन्नी चिपकी हुई थी। आरोपी वृंदावन पुलिस चौकी की तरफ से स्कोप की दिशा में फरार हो गए। इंस्पेक्टर पीजीआई धीरेंद्र कुमार सिंह के अनुसार मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है।