लखनऊ रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 पर ब्लॉक लगाए जाने के कारण जून-जुलाई में ट्रेन संचालन पर असर पड़ेगा। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने कुछ ट्रेनों के शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन का फैसला लिया है। जिसके तहत बनारस से चलने वाली 15107 बनारस-लखनऊ एक्सप्रेस अब 8 जून से 9 जुलाई तक लखनऊ स्टेशन पर नहीं पहुंचेगी। इस दौरान यह ट्रेन उतरैटिया स्टेशन पर ही अपनी यात्रा समाप्त करेगी। यानी लखनऊ से उतरैटिया के बीच इस ट्रेन का संचालन निरस्त रहेगा। लखनऊ से बनारस जाने वालों के लिए भी बदलाव वहीं लखनऊ से बनारस जाने वाली 15108 लखनऊ-बनारस एक्सप्रेस भी 8 जून से 9 जुलाई तक लखनऊ स्टेशन से रवाना नहीं होगी। इसकी बजाय यह ट्रेन उतरैटिया स्टेशन से चलाई जाएगी। ऐसे में यात्रियों को लखनऊ से उतरैटिया तक किसी अन्य माध्यम से पहुंचना होगा क्योंकि इस खंड पर ट्रेन नहीं चलेगी। क्यों किया गया बदलाव? रेलवे के अनुसार, लखनऊ स्टेशन पर प्लेटफार्म 4 और 5 के मरम्मत कार्यों के चलते ट्रेनों को अस्थायी रूप से डायवर्ट किया गया है। इससे यात्रियों को कुछ असुविधा जरूर होगी, लेकिन लंबी दूरी की यात्रा प्रभावित न हो, इसके लिए वैकल्पिक इंतजाम किए गए हैं।