पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के प्रशासन ने बहराइच-नानपारा रूट परिवर्तन के कारण होने वाले प्री-कमीशनिंग कार्य के चलते बहराइच यार्ड में 16 से 21 जून तक ब्लॉक किया है। इसकी वजह से कई ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट या शॉर्ट ओरिजिनेट होंगी यानी बीच रास्ते में ही खत्म या शुरू होंगी। इससे लखनऊ, गोंडा और बहराइच के बीच सफर करने वाले यात्रियों को दिक्कत हो सकती है। आइए जानते हैं कि कौन कौन सी ट्रेनें प्रभावित रहेंगी... • वाराणसी-बहराइच एक्सप्रेस (14213) 16 से 19 जून तक यह ट्रेन बहराइच की बजाय गोंडा में ही खत्म हो जाएगी। गोंडा से बहराइच के बीच यह ट्रेन नहीं चलेगी। • बहराइच-वाराणसी एक्सप्रेस (14214) 17 से 20 जून तक यह ट्रेन बहराइच से शुरू नहीं होगी, बल्कि गोंडा से चलाई जाएगी। यानी बहराइच से गोंडा के बीच यह सेवा बंद रहेगी। • गोरखपुर-बहराइच स्पेशल (05131) 16 से 21 जून तक यह ट्रेन पयागपुर तक ही जाएगी। पयागपुर से बहराइच के बीच इसका संचालन नहीं होगा। • बहराइच-गोरखपुर स्पेशल (05132) यह ट्रेन भी 16 से 21 जून के बीच बहराइच से नहीं चलेगी, बल्कि पयागपुर से शुरू होगी। पयागपुर से बहराइच के बीच यह ट्रेन नहीं चलेगी। •डेमू सेवाएं भी होंगी प्रभावित गोंडा-बहराइच और बहराइच-गोंडा के बीच चलने वाली 75109, 75110, 75111, 75112, 75113 और 75114 नंबर की डेमू ट्रेनें भी 16 से 19 जून तक आंशिक रूप से रद्द रहेंगी। ये ट्रेनें अब चिलवरिया तक ही जाएंगी और फिर वहीं से शुरू होंगी। चिलवरिया से बहराइच के बीच इनका संचालन पूरी तरह बंद रहेगा। लखनऊ वालों को नानपारा के लिए नहीं मिलेगी कनेक्टिंग ट्रेन लखनऊ के चारबाग और बादशाहनगर से गोंडा, बहराइच, नानपारा की ओर जाने वाले या आने वाले यात्रियों को इन रूटों पर कनेक्टिंग ट्रेनें नहीं मिलेंगी या फिर यात्रा बीच में ही खत्म करनी पड़ेगी। अगर आप इन तारीखों में बहराइच या उससे आगे की यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो रेलवे की वेबसाइट या स्टेशन से ट्रेन का स्टेटस चेक करके ही निकलें।