लखनऊ महानगर पोस्ट ऑफिस में जीडीएस ने सुसाइड किया:अधिकारी की डांट से परेशान था, फांसी लगाकर जान दी

Aug 21, 2025 - 09:00
 0
लखनऊ महानगर पोस्ट ऑफिस में जीडीएस ने सुसाइड किया:अधिकारी की डांट से परेशान था, फांसी लगाकर जान दी
राजधानी लखनऊ के महानगर पोस्ट ऑफिस से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां 21 वर्षीय ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) अंकित ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अंकित मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला था। कुछ समय पहले ही लखनऊ में तैनात हुआ था। निरीक्षण के बाद से था तनाव में जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों सीआई दिलीप पाण्डेय और प्रवर अधीक्षक डाकघर लखनऊ सचिन चौबे ने महानगर पोस्ट ऑफिस का निरीक्षण किया था। इस दौरान जीडीएस अंकित को डांट-डपट का सामना करना पड़ा। परिजनों और सहकर्मियों के मुताबिक, इसके बाद से वह मानसिक रूप से काफी परेशान चल रहा था। मानसिक उत्पीड़न से मौत का कदम बताया जा रहा है कि लगातार मानसिक दबाव और उत्पीड़न से टूटकर अंकित ने बुधवार को पोस्ट ऑफिस परिसर में ही फांसी लगाकर जान दे दी। घटना से हड़कंप मच गया। विभागीय कर्मचारियों में आक्रोश है।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आत्महत्या के पीछे की वजहों को विस्तार से जांचा जाएगा और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0