लखनऊ में 16 दुकानों में आग:टेढ़ी पुलिया के पास सड़क किनारे टीन शेड से बनी थी, दो घंटे में बुझी

Jun 21, 2025 - 09:00
 0
लखनऊ में 16 दुकानों में आग:टेढ़ी पुलिया के पास सड़क किनारे टीन शेड से बनी थी, दो घंटे में बुझी
लखनऊ में शनिवार सुबह टेढ़ी पुलिया के पास कुर्सी रोड पर एमडी पैलेस के बगल में टीन शेड से बनी दर्जन भर दुकानों में आग लग गई। आग की सूचना पर इंदिरानगर और बीकेटी फायर स्टेशन से दो-दो गाडियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने चारों तरफ से पानी डालना शुरू किया। आग को देखते हुए गोमतीनगर और हजरतगंज से भी एक-एक फायर टेंडर बुलाया गया। जिसके बाद करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया गया। दुकाने बंद होने से बुझाने में हुई दिक्कत इंदिरानगर एफएसओ ने बताया कि आग की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। आग को देखते हुए FSO गोमती नगर, हजरतगंज और FSSO बीकेटी भी यूनिट के साथ मौके पर पहुंच गए। दुकाने बंद होने से आग बुझाने में दिक्कत आई। दमकल कर्मियों ने बंद दुकानों के ताले को कटर से काटकर चारों तरफ से आग को घेरकर बुझाना जारी रखा। जिससे आग आगे की दुकानों में नहीं फैली। आग कंट्रोल होने पर टीन शेड को हटाकर आग को पूरी तरह से बुझा लिया गया। आग से टीन शेड से बनी दुकानों में रखे जूता, चप्पल, कपड़े, बैग, पॉलिथीन, ताले जलकर गए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0