लखनऊ में सैरपुर थानाक्षेत्र के बौरूमऊ गांव में मंगलवार-बुधवार की रात चोरों ने दो घरों में धावा बोलकर लाखों की नकदी और गहने चोरी कर लिए। वारदात रात 12 से 3 बजे के बीच की है। बदमाशों ने पहले घर के सदस्यों को कमरों में बंद किया। फिर बक्शो के ताले तोड़कर माल समेट ले गए। सैरपुर गांव निवासी अरविंद पाल ने बताया कि बदमाश उनके घर की छत पर चढ़े और आंगन में लगे लोहे के जाल को तोड़कर साड़ी के सहारे नीचे उतरे। परिवार के लोग जिन कमरों में सो रहे थे, उनकी कुंडी बाहर से बंद कर दी गई। इसके बाद जिस कमरे में बक्से रखे थे, वहां तीन बक्सों का ताला तोड़कर करीब 6 लाख के सोने के जेवर और डेढ़ लाख की चांदी के गहने चोरी कर लिए गए। इसी गांव में सुरेंद्र सिंह के घर भी बदमाशों ने इसी तरीके से चोरी की। पिछवाड़े से छत पर चढ़कर लोहे का जाल तोड़ा और आंगन में उतर आए। बदमाशों ने पहले कमरे में सो रहे लोगों को बाहर से बंद किया, फिर दूसरे कमरे में रखे बक्सों के ताले तोड़कर डेढ़ लाख रुपए नकद और करीब 4 लाख के गहने पार कर लिए। सुरेंद्र सिंह ने बताया कि वे बरामदे में सो रहे थे। आहट पाकर जब उठे तो आंगन में मोबाइल की लाइट जलती दिखी। उन्होंने ललकारा तो बदमाश घर के पिछवाड़े से कूदकर भाग निकले। उन्होंने तीन बदमाशों को भागते देखा। पीड़ितों ने घटना की सूचना 112 कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद पुलिस तड़के चार बजे मौके पर पहुंची। मामले में इंस्पेक्टर सैरपुर मनोज कोरी का कहना है तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।