लखनऊ में 2 बाइक चोरी का आरोपी गिरफ्तार:पीजीआई थाना पुलिस ने शनि मंदिर चौराहे से पकड़ा, बाइक बरामद

Jun 11, 2025 - 00:00
 0
लखनऊ में 2 बाइक चोरी का आरोपी गिरफ्तार:पीजीआई थाना पुलिस ने शनि मंदिर चौराहे से पकड़ा, बाइक बरामद
लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान विनीत सिंह उर्फ वीनू के रूप में हुई है। वह भगवती विहार का रहने वाला है। पीजीआई इंस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार सिंह के अनुसार, पहला मामला पारस कुमार की प्लसर बाइक (UP32GS0824) की चोरी का था। दूसरा मामला रमेश कुमार गुप्ता की हीरो स्प्लेंडर (UP32GY8097) की चोरी का था। दोनों मामलों में धारा 303(2) और 317(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस टीम शनि मंदिर चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर नहर वाली रोड स्थित शराब के ठेके के सामने से आरोपी को प्लसर बाइक के साथ पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने कुम्हार मंडी से स्प्लेंडर बाइक चोरी करना भी कबूल किया। उसकी निशानदेही पर पास के गड्ढे से दूसरी चोरी की बाइक भी बरामद कर ली गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0