लखनऊ में 2 भाइयों ने किया हमला:कुल्हाड़ी और फरसे से युवक पर हमला, पुलिस में शिकायत दर्ज

Apr 25, 2025 - 21:47
 0
लखनऊ में 2 भाइयों ने किया हमला:कुल्हाड़ी और फरसे से युवक पर हमला, पुलिस में शिकायत दर्ज
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के माधव खेड़ा गांव में एक व्यक्ति पर कुल्हाड़ी और फरसे से हमला किया गया। पीड़ित ओमप्रकाश ने पुलिस में दो भाइयों के खिलाफ शिकायत की है। घटना 23 अप्रैल की रात करीब 10 बजे की है। 20 अप्रैल की शाम को ओमप्रकाश अपने घर के बाहर बैठा था। तभी गांव के ही रहने वाले मनोज और रवि नाम के दो भाई वहां आए। उन्होंने बिना किसी कारण के गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। कुछ देर बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया। 23 अप्रैल की रात दोनों भाई नशे में धुत होकर कुल्हाड़ी और फरसा लेकर ओमप्रकाश के घर पहुंचे। उन्होंने घर में घुसकर ओमप्रकाश पर हमला कर दिया। हमले के बाद दोनों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित ओमप्रकाश ने मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर दोनों भाइयों के खिलाफ नामजद शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0