लखनऊ में 2502 नए आवासों का पंजीकरण जून से:LDA इस इलाके में ला रहा विश्राम नगर योजना

May 5, 2025 - 20:00
 0
लखनऊ में 2502 नए आवासों का पंजीकरण जून से:LDA इस इलाके में ला रहा विश्राम नगर योजना
लखनऊ में अपने घर का सपना देख रहे लोगों के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) एक सुनहरा मौका लेकर आया है। देवपुर पारा के कबीर नगर क्षेत्र में विकसित हो रही विश्राम नगर योजना के अंतर्गत 2502 नए बहुमंजिला आवासीय भवनों का पंजीकरण जून से शुरू होने जा रहा है। LDA उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने सोमवार को इस योजना की समीक्षा करते हुए सभी तैयारियां इस माह के अंत तक पूरी करने के निर्देश दिए हैं। पहले से बने फ्लैट भी उपलब्ध इसके अलावा योजना के अंतर्गत पहले से निर्मित 608 एसएमआईजी और 912 एमआईजी श्रेणी के भवन भी मौजूद हैं। अभियंत्रण जोन-3 के अधिशासी अभियंता संजीव कुमार गुप्ता के अनुसार, ये भवन ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर एलडीए की वेबसाइट के माध्यम से बुक किए जा सकते हैं। तीन श्रेणियों में उपलब्ध होंगे आवास ईडब्ल्यूएस (EWS): 30-32 वर्गमीटर, कुल 1832 फ्लैट एलआईजी (LIG): 45 वर्गमीटर, कुल 214 फ्लैट एमएमआईजी (MMIG): 55 वर्गमीटर, कुल 456 फ्लैट कीमत और क्षेत्रफल एसएमआईजी भवन: 1032 वर्गफीट, कीमत लगभग 33 लाख एमआईजी भवन: 977 वर्गफीट, कीमत लगभग 31 लाख

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0