लखनऊ में 30 दिन का भंडारा:परिवर्तन चौराहे पर 11 जून तक चलेगा, रोज हजारों लोगों को ग्रहण कर रहे प्रसाद

May 23, 2025 - 21:00
 0
लखनऊ में 30 दिन का भंडारा:परिवर्तन चौराहे पर 11 जून तक चलेगा, रोज हजारों लोगों को ग्रहण कर रहे प्रसाद
लखनऊ के परिवर्तन चौराहे पर भारत समन्वय द्वारा 30 दिन का विशेष भंडारा आयोजित किया जा रहा है। यह भंडारा 13 मई से शुरू हुआ है और 11 जून तक चलेगा। प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु यहां प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। भंडारे की शुरुआत आचार्य रमाशंकर तिवारी द्वारा हनुमान जी की पूजा-अर्चना से हुई। आरती के बाद पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।आज के आयोजन के प्रभारी विजय मिश्रा ने बताया कि भंडारे में पूरी, सब्जी और बूंदी का प्रसाद वितरित किया जा रहा है। उनके अनुसार यह आयोजन समाज में प्रेम और भाईचारा बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। आचार्य रमाशंकर तिवारी ने कहा कि यह आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। यह लोगों को आध्यात्मिक रूप से जोड़ता है। उन्होंने लोगों से इस पुण्य कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।भंडारे में श्रद्धालुओं की उपस्थिति से स्पष्ट है कि लोगों में धार्मिक आयोजनों के प्रति गहरी आस्था है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0