लखनऊ में DRI का धार्मिक आयोजन:लोहिया पार्क के सामने हजारों लोगों ने लिया भंडारे में हिस्सा

Jun 11, 2025 - 00:00
 0
लखनऊ में DRI का धार्मिक आयोजन:लोहिया पार्क के सामने हजारों लोगों ने लिया भंडारे में हिस्सा
लखनऊ के गोमती नगर स्थित लोहिया पार्क के सामने डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने भंडारे का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान जी की पूजा और भोग अर्पण से हुई। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। भंडारे में पूड़ी-सब्जी, छोले-चावल और बूंदी का प्रसाद वितरित किया गया। हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद लेने के लिए लोगों की लंबी कतारें लगी । इस मैके पर भक्तों ने उत्साह के साथ लाइन में लगकर प्रसाद लेते दिखे। पिछले 400 वर्षों से लखनऊ में भंडारे का चलन कार्यक्रम में मौजूद रेनू सिन्हा ने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी लक्ष्मणपुरी से लंका की ओर गए थे। इसी मान्यता के तहत पिछले 400 वर्षों से लखनऊ में भंडारे का आयोजन होता आ रहा है। उन्होंने कहा कि भंडारे के माध्यम से यह संदेश दिया जा रहा है कि महिलाओं को भी ऐसे आयोजनों में सहयोग करना चाहिए। यह आयोजन धार्मिक सद्भाव का प्रतीक बना। DRI की समाज सेवा के प्रति प्रतिबद्धता भी इससे झलकी। सभी वर्गों के लोगों ने एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। इससे सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश मिला।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0