लखनऊ के छंदोईया गांव में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एलडीए की टीम सड़क निर्माण के लिए पहुंची। गांव के चारों ओर बनने वाली सड़क को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया और टीम को काम शुरू नहीं करने दिया। ग्रामीणों का साफ कहना था कि एलडीए के अफसर दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने का दबाव बना रहे थे, जबकि गांववालों ने फैसले के लिए दो दिन का वक्त मांगा। लेकिन अधिकारियों ने सुनने से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, ग्रामीणों ने जब यह पूछा कि क्या सड़क निर्माण के दौरान किसी भी घर को तोड़ा नहीं जाएगा, तो इस पर भी कोई लिखित आश्वासन नहीं दिया गया। लगातार कई घंटों तक चली नोकझोंक और बहस के बाद आखिरकार दोपहर करीब 4:30 बजे एलडीए की टीम को बिना काम किए लौटना पड़ा। ग्रामीणों ने साफ कर दिया है कि जब तक सभी शर्तों पर स्पष्टता नहीं होगी और कोई भी मकान तोड़े जाने का डर बना रहेगा, तब तक वे सड़क निर्माण नहीं होने देंगे।