लखनऊ में अलाव ताप रहे मजदूरों को रौंदा:इलाज के दौरान एक की मौत; पत्नी ने दर्ज करवाई FIR

Dec 19, 2025 - 04:00
 0
लखनऊ में अलाव ताप रहे मजदूरों को रौंदा:इलाज के दौरान एक की मौत; पत्नी ने दर्ज करवाई FIR
लखनऊ के आशियाना सेक्टर-एच में तेज रफ्तार कार ने अलाव ताप रहे तीन मजदूरों को टक्कर मारते हुए पास की दुकान में जा घुसी। हादसे में गंभीर रूप से घायल एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मौके से मिली कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। सेक्टर-एच में एक निजी कॉम्प्लेक्स का निर्माण चल रहा है। इसके बाहर सड़क किनारे छत्तीसगढ़ के रहने वाले राधेश्याम, दिलीप कुमार और जयपाल झोपड़ी बनाकर परिवार के साथ रहते हैं। पास ही झोपड़ी में धर्मेंद्र सब्जी और पान मसाले की दुकान चलाते हैं। बुधवार शाम करीब 6:30 बजे तीनों मजदूर धर्मेंद्र की दुकान के बाहर आग जलाकर ताप रहे थे। तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और दुकान में घुस गई। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची आशियाना पुलिस ने तीनों घायलों को लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल राधेश्याम को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां गुरुवार सुबह उनकी मौत हो गई। इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह ने बताया कि कार नंबर के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी सरोजनीनगर क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। पत्नी बाल-बाल बची राधेश्याम की पत्नी भुवनेश्वरी देवी ने बताया कि हादसे के समय वह पति के पास ही खड़ी थीं। वह खाना बनाने के लिए झोपड़ी की ओर बढ़ीं ही थीं कि तभी कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद राधेश्याम के अंतिम संस्कार और शव को गांव ले जाने के लिए स्थानीय लोगों ने चंदा इकट्ठा कर परिवार की मदद की। राधेश्याम के परिवार में बेटा कोमल और बेटियां पायल व रूबी हैं, जो छत्तीसगढ़ में दादा पुरुषोत्तम के साथ रहते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0