लखनऊ में अवैध शराब पर शिकंजा:90 लीटर अवैध शराब बरामद, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Sep 13, 2025 - 21:00
 0
लखनऊ में अवैध शराब पर शिकंजा:90 लीटर अवैध शराब बरामद, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
लखनऊ के अवैध शराब के बनाने, बेचने और परिवहन की रोकथाम के लिए आबकारी विभाग ने शुक्रवार को लखनऊ में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया। रामनगर थाना मलिहाबाद, गुलाबखेड़ा व लुधोशी थाना काकोरी, विभूतिखंड, बीबीडी, आलमबाग, मानकनगर, कैसरबाग, वजीरगंज, बिजनौर और सरोजनीनगर समेत कई इलाकों में छापेमारी की गई। अभियान के दौरान 90 लीटर अवैध शराब बरामद की गई और 5 लोगों के खिलाफ मुकदमें दर्ज किए गए। साथ ही 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आधी रात को अयोध्या रोड पर प्रवर्तन अभियान चलाया गया। इस दौरान ट्रक, टैंकर समेत भारी वाहनों और छोटे कमर्शियल व प्राइवेट वाहनों की चेकिंग हुई। टीम ने सड़क किनारे ढाबों पर भी सघन जांच की। आबकारी विभाग का कहना है कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0