लखनऊ में आज इन इलाकों में नहीं आएगी लाइट:6 घंटे की होगी बिजली कटौती; 50 हजार उपभोक्ता होंगे परेशान

Jun 24, 2025 - 09:00
 0
लखनऊ में आज इन इलाकों में नहीं आएगी लाइट:6 घंटे की होगी बिजली कटौती; 50 हजार उपभोक्ता होंगे परेशान
लखनऊ के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती लाइन मरम्मत और सुधार काम के चलते की जा रही है। बिजली विभाग ने इसके लिए पहले ही सूचना जारी कर दी है, ताकि उपभोक्ता सतर्क रह सकें। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे कटौती के समय में आवश्यक तैयारी कर लें और अनावश्यक कॉल से बचें। किसी आपात स्थिति में विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। इन इलाकों में रहेगी कटौती: हनुमान सेतु उपकेंद्र से जुड़े निशातगंज सिनेमा, बीएन रोड, ज्ञान सिक्योरिटी गली, जनता कैफे हाउस सहित आसपास के क्षेत्र में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सप्लाई बंद रहेगी। इसके चलते उपभोक्ताओं को पानी की समस्या से जूझना पड़ सकता है। फैजुल्लागंज उपकेंद्र से मिल्लत नगर फीडर, आजमी मार्बल ढाल, बंधा रोड, कृष्ण लोक नगर, यश नगर व आसपास का क्षेत्र में सुबह 10 से 11 बजे तक सप्लाई बाधित रहेगी। हालांकि अफसर एक घंटे में मरम्मत का काम पूरा कर लेंगे। इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्र से बी‑वन, सेक्टर‑जी, जानकीपुरम में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक सप्लाई बंद रहेगी। करीब 6 घंटे बिजली नहीं आने से इलाके की जनता को गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0