लखनऊ में आज जॉब फेयर डे:ITI अलीगंज में हीरो मोटोकॉर्प का कैंपस ड्राइव, मिल रहा बेहतरीन पैकेज

Jun 9, 2025 - 09:00
 0
लखनऊ में आज जॉब फेयर डे:ITI अलीगंज में हीरो मोटोकॉर्प का कैंपस ड्राइव, मिल रहा बेहतरीन पैकेज
लखनऊ के ITI अलीगंज में सोमवार को रोजगार मेले का आयोजन होगा। कैंपस ड्राइव में हीरो मोटोकॉर्प, SBI लाइफ सहित कई कंपनियां शामिल हो रही। हीरो मोटर्स कंपनी अप्रेंटिसशिप के 200 पदों पर ITI पास अभ्यर्थियों का चयन करेगी। चयनितों को करीब 24 हजार का प्रतिमाह वेतन मिलेगा। मिलेगी ये सुविधा ITI प्रिंसिपल डॉ. राजकुमार यादव ने बताया कि हीरो कंपनी हरिद्वार, उत्तराखंड प्लांट के लिए युवाओं का चयन कर रही है। दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड के बाद अब लखनऊ में भी कैंपस ड्राइव लगा रही है। यहां साल 2022-24 सत्र में ITI पास 26 साल उम्र तक के युवाओं का साक्षात्कार लिया जाएगा। चयनित युवाओं को तय वेतन के साथ, दोपहर का खाना, यूनिफार्म और मेडिकल सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा 5 और कंपनियां भी शामिल हो रही। ऑनलाइन पोर्टल पर करना होगा अप्लाई एमए खान ने बताया कि कैंपस ड्राइव में शामिल होने वाले युवाओं को पहले हीरो कंपनी के अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। इच्छुक अभ्यर्थी ITI परिसर में सुबह 10 बजे से दस्तावेज के साथ कैंपस ड्राइव में शामिल हो सकते हैं। ये कंपनियां भी होंगी शामिल हीरो मोटोकॉर्प के अलावा डिक्सन, वी विन, सुजलॉन, VG और SBI लाइफ भी हायरिंग करेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0