लखनऊ में एटीएम कार्ड बदलकर किसान से धोखाधड़ी:केनरा बैंक के खाते से 80 हजार निकाले, FIR दर्ज

Jun 4, 2025 - 00:00
 0
लखनऊ में एटीएम कार्ड बदलकर किसान से धोखाधड़ी:केनरा बैंक के खाते से 80 हजार निकाले, FIR दर्ज
लखनऊ के निगोहां कस्बे में एक किसान के साथ एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ब्रम्हदासपुर के रहने वाले किसान महेश कुमार 31 मई को केनरा बैंक के एटीएम से तीन हजार रुपये निकालने गए थे। एटीएम से बाहर आने पर एक युवक ने उन्हें लेनदेन पूरा न होने का झांसा दिया। वह किसान को दोबारा एटीएम बूथ के अंदर ले गया। युवक ने एटीएम कार्ड मशीन में लगाने के बहाने कार्ड बदल दिया और वहां से चला गया। किसान को धोखाधड़ी का पता तब चला जब एक और दो जून को उनके मोबाइल पर खाते से पैसे निकलने के मैसेज आने लगे। जालसाज ने छह बार में कुल 80 हजार रुपये निकाल लिए। किसान ने जब अपने पास मौजूद एटीएम कार्ड की जांच की तो वह किसी और का निकला। पीड़ित किसान ने तुरंत बैंक पहुंचकर मैनेजर से शिकायत की और अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाया। थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0