लखनऊ में वन विभाग और पीजीआई पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध कछुआ तस्करी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। वन विभाग को सूचना मिली थी कि पासी चौराहे से गांधी ग्राम मोड़ की तरफ कुछ लोग कछुओं की तस्करी करने वाले हैं। इस सूचना पर वन दरोगा और पीजीआई थाने की पुलिस टीम ने पासी चौराहे पर घात लगाई। मुखबिर के इशारे पर टीम ने गांधी ग्राम मोड़ से आ रहे तीन संदिग्धों को रोका। संदिग्धों ने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने तीनों को पकड़ लिया। सुंदरी प्रजाति के कछुए पकड़े गए आरोपियों के पास से जांच में 14 कछुए बरामद हुए। ये सभी सुंदरी प्रजाति के कछुए थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गांधी ग्राम, कल्ली पश्चिम, थाना पीजीआई के रहने वाले जैल, गीता और पूरन के रूप में हुई है। व्यापार करना अपराध वन विभाग के अनुसार यह कार्रवाई वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39, 48, 49ख, 50 और 51 के तहत की गई है। इस कानून के अनुसार कछुओं को पकड़ना, रखना और उनका व्यापार करना अपराध है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।