लखनऊ में करंट लगने से 4 गायों की दर्दनाक मौत:क्षेत्र में दहशत का माहौल; बिजली पोल के खुले थे तार

Jun 29, 2025 - 18:00
 0
लखनऊ में करंट लगने से 4 गायों की दर्दनाक मौत:क्षेत्र में दहशत का माहौल; बिजली पोल के खुले थे तार
लखनऊ नगर निगम जोन-7 के अंतर्गत आने वाले शंकरपुरवा प्रथम, केशव विहार क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया। एक बिजली के पोल में करंट उतर जाने के कारण चार गायों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब कुछ गायें सामान्य रूप से सड़क के किनारे चर रही थीं। बारिश के बाद इलाके में पानी भर गया। इसी दौरान उन्होंने बिजली के खंभे के संपर्क में आते ही तड़पना शुरू कर दिया और कुछ ही देर में चारों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने पहले भी क्षेत्र में करंट उतरने की शिकायत की थी, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। घटना के बाद क्षेत्रीय नागरिकों की भीड़ एकत्र हो गई और उन्होंने बिजली विभाग एवं नगर निगम के खिलाफ कड़ी नाराज़गी जताई। लोगों की मांग है कि इस लापरवाही के लिए दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई हो और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0