लखनऊ में करंट लगने से युवक की मौत:खेत में लगे बाड़ में उतरा करंट, दो भाईयों के खिलाफ FIR

Jun 23, 2025 - 00:00
 0
लखनऊ में करंट लगने से युवक की मौत:खेत में लगे बाड़ में उतरा करंट, दो भाईयों के खिलाफ FIR
लखनऊ के गुडंबा इलाके में खेत के किनारे लगे बाड़ से करंट की चपेट में आकर बोरिंग कारीगर की मौत हो गई। मालिक ने जानवरों से खेत बचाने के लिए किनारे तार लगाकर बिजली तार लगा रखा था। परिजनों ने दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गुडंबा के दसौली निवासी काशीराम (35) बोरिंग कारीगर थे। साढ़ू राजेश ने बताया ठेकेदार आरिफ और आसिफ के साथ शनिवार सुबह काशीराम सबमर्सिबल की बोरिंग करने बेहटा गए थे। बोरिंग करने के दौरान काशीराम शौच के लिए पास में ही स्थित खेत में चले गए। काशीराम जहां शौच के लिए गए वहां पर किनारे की तरफ बाड़ लगे थे। जिसमें करंट की सप्लाई थी। जिसकी चपेट में आने से काशीराम को करंट लग गया। ठेकेदार ने परिवार को कॉल करके घटना की जानकारी देते हुए बताया कि काशीराम को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे हैं। परिवार वाले आनन- फानन में अस्पताल पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिवार में पत्नी कुमकुम व दो बेटियां और एक बेटा है। इंस्पेक्टर गुडंबा प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि खेत में लगे बाड़ के करंट से मौत होने की बात सामने आ रही है। परिवार की तहरीर पर ठेकेदार आरिफ व उसके भाई आसिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0