लखनऊ में कोहरे ने बिगाड़ा IND-SA का खेल, VIDEO:फैंस बोले- मजा नहीं आया; अखिलेश ने लिखा- यह फॉग नहीं, स्मॉग है

Dec 18, 2025 - 07:00
 0
लखनऊ में कोहरे ने बिगाड़ा IND-SA का खेल, VIDEO:फैंस बोले- मजा नहीं आया; अखिलेश ने लिखा- यह फॉग नहीं, स्मॉग है
कोहरे के कारण भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी-20 रद्द कर दिया गया है। मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजे से शुरू होना था, लेकिन घने कोहरे की वजह से टॉस भी नहीं हो पाया। अंपायर्स ने 6 बार ग्राउंड कंडीशन का मुआयना किया। लेकिन, रात 9:30 बजे तक स्थिति में सुधार नहीं होने पर मैच रद्द कर दिया गया। इससे बड़ी संख्या में मैच देखने पहुंचे फैंस को मायूसी हाथ लगी। सचिन तेंदुलकर के फैन सुधीर शंख लेकर आए थे। उन्होंने टीम इंडिया की जीत के लिए शंखनाद भी किया था। साधु-संत भी मैच देखने पहुंचे थे, लेकिन मैच रद्द होने से सारा मजा किरकिरा हो गया। मैच देखने नेपाल से आए शशांक मिश्रा ने कहा- बहुत दूर से मैच देखने आया था, लेकिन मैच रद्द हो गया। बहुत बुरा लगा। आशीष जायसवाल- कुलदीप सिंह ने कहा- मैच नहीं हुआ। मजा नहीं आया है। अब हमारा पैसा वापस होना चाहिए। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा- दिल्ली का प्रदूषण अब लखनऊ तक पहुंच गया है। इसकी वजह कोहरा या फॉग नहीं, स्मॉग है। VIDEO में देखिए मोमेंट्स... ---------------------------- कल का LIVE पढ़िए... लखनऊ में कोहरे ने IND-SA का खेल बिगाड़ा:चौथा T-20 मैच रद्द होने से फैंस मायूस, अखिलेश बोले- यह फॉग नहीं; स्मॉग है कोहरे के कारण भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी-20 रद्द कर दिया गया है। मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजे से शुरू होना था, लेकिन घने कोहरे की वजह से टॉस भी नहीं हो पाया। अंपायर्स ने 6 बार ग्राउंड कंडीशन का मुआयना किया। लेकिन, रात 9:30 बजे तक स्थिति में सुधार नहीं होने पर मैच रद्द कर दिया गया। (पूरी LIVE खबर पढ़िए)

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0