लखनऊ में क्रिप्टो-करेंसी के नाम पर 2.06 करोड़ की ठगी:प्रापर्टी डीलर से एप के माध्यम से लिए पैसे, FIR

Jun 19, 2025 - 15:00
 0
लखनऊ में क्रिप्टो-करेंसी के नाम पर 2.06 करोड़ की ठगी:प्रापर्टी डीलर से एप के माध्यम से लिए पैसे, FIR
लखनऊ में एक ठग ने क्रिप्टो करेंसी में इंवेस्टमेंट कराने के नाम पर 2.06 करोड़ रुपए की ठगी कर ली। यह रुपए आरोपी ने एक एप के माध्यम से प्रापर्टी डीलर और उसके साथी से लगवाए थे। यही नहीं आरोपी ने पीड़ित ने नगद रुपए भी लिए थे, हालांकि वह कुछ दिनों बाद वापस कर दिए। साइबर थाना पुलिस पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। वाट्सएप पर लिंक भेज कर शुरू की बात लखनऊ अवध शिल्प विहार सरयू इंक्लेव निवासी विजय बहादुर यादव के मुताबिक जनवरी 2023 में एक वाट्सएप नंबर से बिग विजन सर्विस नामक कंपनी का इंवेस्टमेंट ब्राउजर का लिंक और प्लान आया। उसने बताया कि कंपनी लखनऊ बेस्ड है, जो क्रिप्टो करेंसी में इंवेस्टमेंट कराती है। जिसमें महीने का 2 से 3 प्रतिशत का फायदा होगा। साथ ही यह भी बताया कि उसकी कंपनी भी अपनी एक एनएफटी जी स्पेस कॉइन भी बना रही है। यह भी क्रिप्टो एक्सचेंज जैसे अन्य प्लेटफार्म पर लिस्टेड होगा। जिसके बाद विनय कुशवाहा से इस प्लान को लेकर बात की। उनके कहने पर इवेंट और ट्रेडिंग के लिए रूल के हिसाब से डालर लिए। साथ ही कहा कि आप दो साल बाद पैसे निकाल सकते हैं। उसके कहने पर जनवरी 2023 से दिसंबर 2024 के बीच 83.61 लाख रुपए और पार्टनर विनय कुशवाहा ने भी 1.20 करोड़ रुपए लगाए। लखनऊ में नकद पैसे भी लिए पीड़ितों के मुताबिक पैसे बैंक खातों में आरटीजीएस करने के बाद भी इन लोगों ने पैसे की मांग की। इस पर अंगद को 22 जुलाई 2024 को 27 लाख रुपए नकद दिए गए। जिसके बाद अंगद ने 25.24 लाख रुपए वापस कर दिए गए। अब जब ऑनलाइन जमा पैसे की मांग की जा रही है, तो कंपनी के लोग फोन नहीं उठा रहे। फोन उठने पर सर्वर की दिक्कत आने की बात कह टालमटोल करते हैं। साथ ही अब तो ऐप भी ब्लाक कर दिया। साइबर थाना प्रभारी ब्रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित ने संत कबीर नगर के बरई पार बधौली निवासी अंगद चौहान के खिलाफ 2.06 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी और उसके एप के विषय में जानकारी जुटाई जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0