लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके में एक युवक को कोर्ट केस में गवाह बनाने पर आरोपी के परिवारजन जान से मारने की धमकी दे रहे है। पीड़ित ने बताया आरोपी का भाई फोन कर कह रहा है। भाई जेल में है, तुमको काटकर फेंक दूंगा… नया साल नहीं देखने दूंगा। इस मामले को लेकर युवक ने इंदिरा नगर थाने में तहरीर देकर सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंदिरानगर निवासी विकास चौधरी ने बताया कि फरमान अली की ओर से 10 अक्टूबर को आदिल सिद्दीकी, युवराज सिंह, मुस्सू, शिवम सिंह और बाबू यादव पर मुकदमा दर्ज हुआ था। इन लोगों ने फरमान अली के साथ मारपीट की थी। जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में गवाही मेरे लगी है। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मटियारी निवासी युवराज सिंह का भाई सिद्धांत सिंह हर दूसरे-तीसरे दिन फोन कर धमकाता है। धमकी देते हुए बोलता है, गवाह बनकर तुमने अपनी जान बीच में फंसा ली है। अगर भाई जेल से न छूटा तो काटकर फेंक दूंगा। रेकॉर्डिंग इकट्ठी कर लो और मुकदमा लिखवा दो, फिर भी नया साल नहीं देखने दूंगा। पीड़ित ने बताया कि वह पूरी तरह डरा हुआ है। घर के बाहर रेकी करता है तहरीर में बताया गया कि सिद्धांत सिंह और उसके साथी लगातार पीड़ित की रेकी कर रहे हैं, घर के आसपास मंडराते हैं और डराने की कोशिश कर रहे हैं। केस के अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं, जिससे उनके हौसले और भी बुलंद हो गए हैं। पीड़ित ने इस मामले इंदिरा नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।