लखनऊ में सआदतगंज पुलिस ने शुक्रवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत चार आरोपियों को शुक्रवार कोगिरफ्तार किया। यह लोग चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। सभी को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। इनके दो साथी जेल में बंद हैं। गिरोह बनाकर लूटपाट और चोरी की घटनाओं देते अंजाम
इंस्पेक्टर संतोष कुमार राय ने बताया कि लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार शातिरों पर पुलिस आयुक्त ने गैंगस्टर चार्ट तैयार करने का आदेश दिया था।
जिसके तहत सआदतगंज निवासी ठगी के आरोपी अनीस के साथ उसके गिरोह के सदस्य सआदतगंज निवासी फरीद, आकाश निगम, अस्तर अब्बास और इमरान, ठाकुरगंज हुसैनाबाद के शाहनवाज सिद्दीकी, वजीरगंज के शाहरुख, हसनगंज के राहुल सिंह और शिवम का चार्टशीट किया गया।
इनमें से अनीस पर लूट और हत्या के प्रयास, अस्तर अब्बास पर लूट के कैसरबाग थाने में मुकदमा दर्ज हैं। यह दोनों आजकल जेल में हैं।
शुक्रवार को पुलिस ने शिवम, शाहरुख, राहुल सिंह और आकाश निगम को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों की तलाश में टीम गठित की गई है। जो उनकी तलाश कर रही है।