लखनऊ में गैंग रेप के आरोपी का हाफ एनकाउंटर:25 हजार का इनाम घोषित था, दो आरोपी पहले हो चुके गिरफ्तार

Oct 17, 2025 - 03:00
 0
लखनऊ में गैंग रेप के आरोपी का हाफ एनकाउंटर:25 हजार का इनाम घोषित था, दो आरोपी पहले हो चुके गिरफ्तार
लखनऊ में छात्रा का गैंगरेप में शामिल 25 हजार के इनामी आरोपी की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में उसके दाहिने पैर में गोली जिससे वह भाग नहीं सका। पुलिस टीम ने इसी वारदात के दो आरोपी पहले गिरफ्तार चुके हैं। हाफ एनकाउंटर में पकड़े गए आरोपी की पहचान राजेंद्र कश्यप उर्फ बाबू के रूप में हुई है। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि 11 अक्टूबर को एक लड़की के साथ कुछ लोगों ने गैंगरेप किया था। जिसमें 5 आरोपी नामजद किए गए थे। इनमें से 2 पकड़े जा चुके हैं, अन्य 3 की तलाश में पुलिस लगी थी।पुलिस टीम चेकिंग अभियान चला रही थी। गुरूवार रात करीब 12 बजे बडगांव के पास एक संदिग्ध दिखा। जो पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने रुकने के लिए बोला तो पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी। छात्रा जा रही थी बहन के घर बंथरा इलाके की रहने वाली 17 वर्षीय दलित छात्रा पास के ही एक स्कूल में पढ़ती है। पीड़िता की बड़ी बहन हरौनी पुलिस चौकी के अंतर्गत एक गांव में रहती हैं। हाल ही में उनकी डिलीवरी हुई थी। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे छात्रा बहन को देखने के लिए अपने घर से निकली थी। पुलिस के अनुसार, रास्ते में किशोरी ने अपने परिचित युवक को बुलाया और दोनों बाइक से मोहान रोड स्थित हरौनी पेट्रोल पंप पहुंचे। पेट्रोल पंप से कुछ दूर एक आम के बाग में बैठकर बातचीत कर रहे थे, तभी पांच अज्ञात युवक वहां पहुंचे और उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। छात्रा के परिचित युवक को पीटकर भगाया विरोध करने पर युवकों ने छात्रा के परिचित को पीटकर भगा दिया। इसके बाद पांचों आरोपियों ने छात्रा के साथ बारी-बारी से रेप किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद छात्रा ने तुरंत अपने बहनोई को सूचना दी। बहनोई किशोरी को हरौनी पुलिस चौकी ले गए और पूरी घटना बताई। चार युवकों के खिलाफ शिकायत दी थी पीड़िता के पिता ने छोटू, बाबू, ललित और विशाल नामक युवकों के खिलाफ तहरीर दी थी। घटना के दौरान यह नाम पीड़िता ने आरोपियों द्वारा आपस में नाम लेकर बात किए जाने के दौरान सुने थे। आरोपी घटनास्थल के आसपास गांव के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपियों के नाम विशाल गुप्ता, राजेंद्र कश्यप उर्फ बाबू, मेराज, ललित और शिव कश्यप हैं, जिन्होंने नशे की हालत में किशोरी के साथ गैंगरेप किया था। घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही शराब ठेका भी है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0