लखनऊ में गैंगस्टर गिरफ्तार:किसान बनकर आईटीआई के रिटायर्ड अफसर की जमीन डॉक्टर को रजिस्ट्री की थी

Jul 28, 2025 - 15:00
 0
लखनऊ में गैंगस्टर गिरफ्तार:किसान बनकर आईटीआई के रिटायर्ड अफसर की जमीन डॉक्टर को रजिस्ट्री की थी
लखनऊ के निगोहां पुलिस ने किसान बनकर आईटीआई के रिटायर्ड अधिकारी की जमीन की रजिस्ट्री करने वाले जालसाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजेश सिंह फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के सरकंडी का रहने वाला है। वह आशियाना में हुए सोना लूटकांड का आरोपी और गैंगस्टर भी है। राजेश सिंह ने निगोहां के पुरहिया में रिटायर्ड अधिकारी की करोड़ों रुपए की पांच बीघे जमीन एक डॉक्टर को बेच दी थी। इस मामले में पुलिस पहले ही फर्जी रजिस्ट्री करने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस अब फरार गैंग के अन्य सदस्यों की भी सरगर्मी से तलाश कर रही है। यह सफलता डीसीपी निपुण अग्रवाल के मार्गदर्शन और एसीपी रजनीश वर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी और पुलिस टीम को मिली है। इस प्रकार के जमीन घोटाले में आरोपी फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों की कीमती संपत्तियों पर अवैध कब्जा करते हैं। पुलिस ने इस गिरफ्तारी के साथ एक बड़े जमीन घोटाले का पर्दाफाश किया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0