लखनऊ के गोसाईगंज इलाके में बेली अंडर पास के पास शुक्रवार देर रात गौ-तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक तस्कर के पैर में गोली। वहीं उसके दो साथी भागने में कामयाब रहे। पुलिस फरार तस्करों की तलाश रही है। सूचना पाकर मौके पर DCP साउथ निपुण अग्रवाल और ACP गोसाईगंज ऋषभ रूणवाल ने इंस्पेक्टर बृजेश कुमार त्रिपाठी से घटना के विषय में जानकारी ली। 5 मई को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर गौ वंश से भरा एक ट्रक मिला था। जिसे चालक खराब होने पर मौके पर छोड़ कर फरार हो गया था। तभी से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। कार को रोकने पर गौ-तस्करों ने पुलिस पार्टी पर की फायरिंग डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि पांच मई को एक ट्रक में 20 गौ-वंश मिले थे। सीसीटीवी की जांच में सामने आया कि सफेद रंग की कार में गौ-तस्कर भागते नजर आए थे।
पुलिस तभी से उनकी तलाश कर रही थी। शुक्रवार रात को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की गई।
पुलिस के रोकने पर कार सवार गौ-तस्करों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में मुजफ्फर नगर खतौली निवासी शोएब उर्फ गैंडा के गोली लगी है। आठ मुकदमे दर्ज हैं। इसके पास से एक कार, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। मौके से कार में सवार दो लोग भाग गए हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। पूछताछ में सामने आया है कि यह लोग गौ-वंश को बिहार ले जाते थे।