लखनऊ इन्दिरानगर सेक्टर-23 में मार्केट से घर लौट रही एक महिला से बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन लूट ली। महिला की चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। पीड़िता सरिता जैन ने बताया वो बाजार से सामान लेकर लौट रही थीं। जैसे ही वो अपने घर वाली गली में पहुंचीं, पीछे से आए एक युवक ने झपट्टा मारकर उनके गले की चेन (करीब 12-15 ग्राम) खींच ली और पहले से तैयार बाइक सवार साथी के साथ बैग कर फरार हो गया। महिला ने शोर मचाया तो लोग घर से निकल कर आ गए। तब तक दोनों बदमाश तेजी से बाइक लेकर भाग गए। घटना के बाद परिजनों ने आसपास तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पीड़िता के बेटे आयुष जैन ने गाजीपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।