लखनऊ के नाका थानाक्षेत्र में रहने वाले एक जिम ट्रेनर पर उसके पड़ोसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर तलवार सीने पर रखकर जान से मारने की धमकी दी। जिम ट्रेनर किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकला। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित के घर के बाहर खड़ी स्कूटी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जय नारायण मिश्रा बिल्डिंग निवासी सुरेन्द्र रस्तोगी ने बताया कि उनके भाई आलोक रस्तोगी की नजदीक ही एक जिम है। कुछ दिन पहले जब आलोक जिम जा रहा था, तभी रास्ते में पड़ोस में संचालित संस्कार लॉज के मालिक संस्कार सोनकर ने उसे रोक लिया और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसका साथी अनिकेत जायसवाल तलवार लेकर लॉज से बाहर निकला और हमला कर दिया। आलोक किसी तरह जान बचाकर भागा लेकिन संस्कार ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और तलवार सीने पर रखकर जान से मारने की धमकी दी। शोर सुनकर दिव्यांग मां आई तो आरोपी धमकाते हुए फरार हो गए। परिवार के डराने के लिए घर के बाहर खड़ी स्कूटी में आग लगा दी घटना के कुछ दिन बाद 30 जुलाई की तड़के आरोपित संस्कार सोनकर, आलोक कुमार, सर्वेश और एक अज्ञात व्यक्ति घर के बाहर पहुंचे। इन लोगों ने सुरेन्द्र के घर के गेट के पास खड़ी स्कूटी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। धुएं से परिजनों की नींद खुली तो आरोपी भाग निकले। किसी तरह परिवार ने आग बुझाई। बाद में सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर चार लोग दिखे, जिनमें तीन की पहचान हो गई। इंस्पेक्टर नाका ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर संस्कार सोनकर, अनिकेत जायसवाल, आलोक कुमार, सर्वेश व एक अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।