लखनऊ में ज्वैलरी कारीगर जेवर लेकर फरार:काम करके भरोसा जीता, कई दुकानदारों का सामान लेकर हुआ गायब

Sep 22, 2025 - 15:00
 0
लखनऊ में ज्वैलरी कारीगर जेवर लेकर फरार:काम करके भरोसा जीता, कई दुकानदारों का सामान लेकर हुआ गायब
लखनऊ के राजाजीपुरम स्थित ई ब्लॉक मार्केट में ज्वैलरी कारीगर भरोसे का फायदा उठाकर लाखों के जेवर लेकर फरार हो गया। पीड़ित का आरोप है कारीगर कई सालों से उसकी दुकान पर काम कर रहा था। शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे ज्वेलरी बनाने के लिए चांदी और सोना ले गया। जिसके बाद नहीं लौटा। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एलडीए-374 राजाजीपुरम निवासी चन्दन रस्तोगी की श्री बांके बिहारी ज्वैलर्स नाम से दुकान है। दुकान पर स्वर्ण कारीगर रंजीत कुमार सोनी, निवासी सरीपुरा, लंबे समय से काम कर रहा था। आरोप है कि 19 सितंबर की दोपहर करीब 1 बजे वह 18 ग्राम सोने और 650 ग्राम चांदी के जेवर लेकर गायब हो गया। शाम को शक होने पर चन्दन रस्तोगी उसके किराए के मकान पर पहुंचे तो पता चला कि रंजीत उसी दिन मकान खाली कर चुका है। आसपास पूछने पर जानकारी मिली कि वह हंस ज्वैलर्स से भी 20 ग्राम सोना और 650 ग्राम चांदी लेकर फरार हुआ है। पीड़ित का कहना है कि कारीगर ने अन्य दुकानदारों को भी निशाना बनाया हो सकता है। पुलिस को तहरीर दी गई है। मामले में इंस्पेक्टर तालकटोरा का कहना है मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0