लखनऊ में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर:गोसाईगंज में 22 वर्षीय युवक की मौत, चालक फरार

May 20, 2025 - 03:00
 0
लखनऊ में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर:गोसाईगंज में 22 वर्षीय युवक की मौत, चालक फरार
लखनऊ के गोसाईंगंज थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। चाँद सराय कट के पास एक ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 22 वर्षीय शशांक गुप्ता की मौत हो गई। घटना रात करीब 9 बजे की है। शशांक गुप्ता लखनऊ से अपने घर रहमत नगर जा रहे थे। इसी दौरान ट्रक (UP 82AT 6168) ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घायल शशांक को तुरंत सीएचसी गोसाईंगंज ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। साथ ही ट्रक को भी जब्त कर लिया है। पुलिस पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पिता का नाम राधेश्याम उर्फ मुन्ना गुप्ता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0